देहरादून में हादसाः दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों का वाहन ब्रेक फेल होने से पलटा, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:08 AM (IST)

देहरादूनः नई दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का वाहन मंगलवार को देहरादून के कालसी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उनकी टीम को एक स्थानीय कॉलर की ओर से कालसी में दुर्गा मंदिर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। उनकी टीम यहां पहुंची तो पाया कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें तीन यात्री फंस गए। उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी उन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
घायलों में गुरेंद्र सिंह पुत्र मनेंद्र सिंह, आयु 40 वर्ष, निवासी ग्राम तिरफान, थाना साराड, पंजाब, दिल्ली के शक्ति नगर निवासी जय अग्रवाल पुत्र महेंद्र कुमार अग्रवाल और अनिता अग्रवाल पत्नी विजय अग्रवाल हैं। इस घटना में अनीता के पैर में फ्रैक्चर हो गया है।