पौड़ी में एक व्यक्ति से जबरन धार्मिक नारा लगवाने व मारपीट की, घटना का वीडियो आया सामने; मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 04:06 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में कुछ युवकों द्वारा एक व्यक्ति से कथित रूप से मारपीट करने और जबरन धार्मिक नारे लगवाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह मुकदमा सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया है। वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति से मारपीट करते और उसे ‘जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए मजबूर करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक (श्रीनगर) अनुज कुमार ने बताया कि यह वीडियो 16 अगस्त का बताया जा रहा है जो श्रीनगर क्षेत्र के आसपास का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कहा कि मामले की जांच के लिए कई टीम का गठन कर दिया गया है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। कहा कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। इसके अलावा गलत गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News