रानीखेत की इंद्रा बस्ती में लगी भीषण आग, दो झुग्गियां जल कर खाक
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:57 PM (IST)
अल्मोड़ाः रानीखेत में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंद्रा बस्ती में भीषण आग लगने से 2 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को रानीखेत की इंद्रा बस्ती में अचानक आग लग गई। इस दौरान दो झुग्गियां जल कर खाक होने की सूचना मिली है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाला तथा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आगे के विकराल रूप को देखते हुए क्षेत्र की लाइट को तत्काल बंद कर दिया गया। वहीं, इस घटना में काफी सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं, इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जबकि विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है।