पौड़ी के रांसी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के लिए पसीना बहा रहे 60 खिलाड़ी, अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने का लक्ष्य

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 02:39 PM (IST)

पौड़ीः राज्य के एकमात्र सर्वाधिक हाई एल्टिट्यूड मुख्यालय पौड़ी के रांसी स्टेडियम में इन दिनों तीन नेशनल खिलाड़ियों के साथ ही 60 खिलाड़ी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। तीन राष्ट्रीय खिलाड़ियों में ट्रिपल जंप में भूपेंद्र सिंह जबकि जैवलिन में विकास शर्मा व अजीत कुमार यादव शामिल हैं।

दरअसल, राज्य में पहली बार होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर 60 खिलाड़ी पौड़ी में भी तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान रांसी स्टेडियम में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। हाई एल्टीट्यूड यानी ऊंचाई पर स्थित इस स्टेडियम में अभ्यास करने से खिलाड़ियों को मैदानी इलाकों के ट्रायल्स में सहायता मिलती है। वहीं, जिला खेल कार्यालय के मुताबिक एथलीट के पुरुष वर्ग में 27 व महिला वर्ग में 17 धावक शामिल हैं। इसके अलावा पुरुष वर्ग के शॉट पुट, हैमर थ्रो व हाई जंप में दो-दो जबकि जैवलिन व लांग जंप में तीन - तीन खिलाड़ी हैं। महिला वर्ग में जैवलिन, हैमर व हाई जंप में एक-एक व लांग जंप में दो खिलाड़ी शामिल हैं।

आपको बता दें कि यूएस नगर निवासी भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने इसी साल फेडरेशन यूथ नेशनल गेम्स में ट्रिपल जंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जैवलिन थ्रो में देहरादून निवासी विकास शर्मा ने नेशनल चैंपियनशिप असोम में रजत, जबकि यूएस नगर निवासी अजीत कुमार यादव ने फेडरेशन यूथ नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि हाई एल्टिट्यूड रांसी स्टेडियम में सभी खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं। उनका लक्ष्य राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर है। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि खिलाड़ियों को रांसी स्टेडियम में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News