पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, कुछ दिन पूर्व एक घर में लूट की घटना को दिया था अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:26 PM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में शुक्रवार देर रात को हुई मुठभेड़ में लूट के दो शातिर अपराधी घायल हुए हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार विगत 09 फरवरी को नानकमत्ता निवासी रईस अहमद के घर में लूट की घटना सामने आई थी। बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर सोने चांदी के आभूषण लूट लिए गए थे।

शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने सर्वप्रथम घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया। बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल बदमाश लूट का हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इस बीच पुलिस ने जाल बिछा लिया। इस बीच पुलिस टीम को मोटरसाइकिल से 02 संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों को रोकने का इशारा किया। दोनों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे दोनों लोग घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है।

आरोपियों की पहचान अली जमा निवासी शाहजहांपुर उप्र और जुबेर निवासी बरेली उप्र के रूप में हुई है। दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए आभूषण भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा 02 अवैध तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में कुछ और बदमाशों के नाम सामने आए हैं। मिश्रा ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों पर उप्र में हत्या और लूट के मामले में कई अभियोग दर्ज हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News