धुनोची पर महिलाओं ने नृत्य कर माहौल को किया भक्तिमय, बंगाल की तर्ज पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 12:56 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को क्रिएटिव हब की ओर से आयोजित डांडिया एवं गरबा की धुनों पर लोगों ने खूब मस्ती की जबकि धूनोची से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लग्जुरिया फर्म्स बाय सॉलिटेयर में क्रिएटिव हब इवेंट्स प्लानर की ओर से आयोजित डांडिया एवं गरबा की शुरुआत माता रानी की आरती से हुई।

बंगाल की तर्ज पर इस कार्यक्रम में धुनोची का प्रस्तुतिकरण किया गया, जो मां दुर्गा की आराधना का ही एक तरीका है। महिलाओं एवं पुरुषों ने जब धुनोचि किया तो माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। इसके उपरान्त दिल्ली से आए नवाब डीजे ने लोगों को गरबा की धुनों पर नाचने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर, बेस्ट एथनिक, बेस्ट गरबा करने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लोगों एवं बच्चों के लिए विभिन्न खाने आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए थे।

वहीं आयोजक मीतू बंसल ने बताया कि ये एक छोटी सी कोशिश है अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ी को देकर जाने की। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति को समझेंगे, तब ही हम अपने आने वाली पीढ़ी को कुछ देकर जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही हम उत्तराखंड में रहते हैं, लेकिन गरबा माता रानी को खुश करने के लिए किया जाता है और हम यही एक मैसेज आने वाली जनरेशन को दे रहे हैं कि किसी भी तरीके से अपनी संस्कृति को पकड़ कर रखो और किसी भी रूप में आगे लेकर चलो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News