रूड़की में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद अस्पताल में जड़ा ताला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 01:01 PM (IST)

रुड़कीः रूड़की के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने के मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया गया था। वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन का स्टाफ मौके से फरार हो गया था। सूचना पाकर एसीएमओ हरिद्वार डाॅ.अनिल वर्मा और औषधि निरीक्षक अनीता भारती अस्पताल पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इसके बाद में अस्पताल पर ताला जड़ दिया।

एसीएमओ (ACMO) हरिद्वार ने कहा कि रुड़की में प्रसव के बाद महिला की मौत को लेकर जांच पड़ताल की गई है। उन्होंने मृतका के पति रविन्द्र कुमार को भी जांच पड़ताल के लिए कार्यालय बुलाया है। साथ ही कहा कि संबंधित मामले में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करेंगे। डॉक्टर अनिल वर्मा ने कहा कि अस्पताल संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातारी जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं जिम्मेदार बने और ऐसे अस्पतालों में जाने से बचे। किसी भी व्यक्ति की जान बेहद कीमती है।

वहीं, औषधि निरीक्षक अनिता भारती ने भी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मौके पर सभी चिकित्सक और स्टाफ फरार होने के चलते जांच पूरी नहीं हो पाई है। इसके अतिरिक्त मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, अस्पताल को बंद कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News