ऋषिकेश में देवदूत बनी जल पुलिस, गंगा में डूब रहे युवक और युवतियों की बचाई जान
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 09:35 AM (IST)

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में बड़ा हादसा होने से टला है। दरअसल, जल पुलिस ने ऋषिकेश में गंगा नदी में बह गए देहरादून के युवक और युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ऋषिकेश गंगा में नहाने के लिए एक युवक और दो युवतियां नदी में उतरे थे। इसी बीच अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। इस घटना की सूचना पर मौके पर तैनात जल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान पानी का तेज बहाव होने के चलते उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन बावजूद इसके जल पुलिस के जवानों ने युवक और युवतियों को नदी में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू किए गए युवक और युवतियां देहरादून के रहने वाले हैं। ये तीनों ऋषिकेश के तपोवन नीम बीच पर घूमने आए हुए है। इसी बीच गंगा में नहान के दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।