देहरादुन में बेच रहा था सेना की प्रतिबंधित वर्दी का कपड़ा... मुकदमा दर्ज !

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:50 AM (IST)

देहरादूनः दिल्ली में हुई आतंकी घटना के बाद सक्रिय उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून जनपद में सेना द्वारा प्रयोग की जाने वाली और आम लोगों के प्रतिबंधित वर्दी का कपड़ा खुले बाजार में बेच रहे एक दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही, संबंधित धाराओं में विक्रेता को नोटिस निर्गत किया गया है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने रविवार को बताया कि दिल्ली की आतंकी घटना के बाद सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा बलों से जुड़ी सामग्री का विक्रय करने वाली दुकानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस को रायवाला क्षेत्र में सुरक्षा बलों से जुड़ी सामग्री का विक्रय करने वाली दुकान से सेना की वर्दी का प्रतिबंधित वर्दी और कपड़ा मिला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पहचान प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) द्वारा पूर्व में सेना दिवस के अवसर पर अमेरिकी सेना की वर्दी की भांति डिजाइन की गई डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न वाली वर्दी का अनावरण किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त वर्दी सैन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को बेचा जाना प्रतिबंधित है।

उन्होंने बताया कि दुकान से प्रतिबंधित कपड़े की बरामदगी पर दुकान स्वामी बजरंग सिंह राठौर निवासी हनुमान चौक, निकट रायवाला, देहरादून मूल निवासी ग्राम माडपुरा तहसील किमसार, जिला नागौर (राजस्थान) के विरुद्ध कोतवाली रायवाला पर मु0अ0स0- 198/25 धारा - 318(4)/349 बीएनएस व धारा 63 कापीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमे पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News