उत्तरकाशी में ग्राम विकास अधिकारी ने की खुदकुशी, पत्र में इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 11:40 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने मंगलवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मोरी के पुलिस थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि निशु कुमार (29) का शव सुबह किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि कुमार की कुछ माह पूर्व ही मोरी में तैनाती हुई थी।

पुलिस को कुमार के कमरे से आत्महत्या से पूर्व लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी कि वह उनका ख्याल नहीं रख पाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौहान ने बताया कि कुमार हरिद्वार जिले के मंगलौर के निवासी थे। चौहान ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News