टिहरी बांध से वाहनों की आवाजाही बंद ! जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:11 PM (IST)

टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (डीएचडीसी) ने आवश्यक मरम्मत कार्यों के चलते टिहरी बांध से आम वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। टीएचडीसी ने कहा है कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है।

मरम्मत कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सकें और किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे एम्बुलेंस, पुलिस, आपातकालीन सेवा तथा विभागीय वाहन को ही बांध से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से बांध क्षेत्र की ओर न जाएं। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद यातायात बहाली की सूचना अलग से जारी की जाएगी।

यह अस्थायी प्रतिबंध स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए कुछ असुविधा उत्पन्न कर सकता है, लेकिन विभाग का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय आवश्यक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News