Vegetable Price Hike: आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम; आंदोलन की तैयारी में जुटे व्यापारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 10:42 AM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों सब्जी के दाम लगातार उछाल पर हैं। प्रत्येक सब्जी का दाम आसमान को छूने लगा है। इस प्रकार लगातार बढ़ रही महंगाई ने जहां आम लोगों की कमर तोड़ी है। वहीं, व्यापारियों को भी कारोबार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसके चलते व्यापार मंडल ने आंदोलन की रणनीति तैयार करने की बात कही है।

PunjabKesari

जानें आसमान को छू रहे सब्जियों के दाम
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों टमाटर 60/=प्रति किलो, प्याज़ 50/=प्रति किलो, आलू 1600/= प्रति कट्टा, मटर 60/= प्रति किलो, खीरा 40/=प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक सितंबर में हुई बेमौसम बारिश की वजह से सब्जियों की पैदावार पर अधिक फर्क पड़ा है। इसमें सब्जी के उत्पादन में भी गिरावट आई है। बताया गया कि बेमौसम बारिश की वजह से गोभी के खेत में पानी भरने से पैदावार में गिरावट आई है। इसके चलते वर्तमान में गोभी 40 से 45 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसके अलावा अंडा भी 84-85 प्रति दर्जन बिक रहा है। फिलहाल, सब्जी की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, बागेश्वर समेत  पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में सब्जी के दाम इसलिए भी बढ़ रहे हैं क्योंकि अल्मोड़ा के क्वारब में लैंडस्लाइड की वजह से सड़क खराब है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

 व्यापार मंडल ने आंदोलन की रणनीति तैयार करने की कही बात 
अल्मोड़ा के क्वारब में लैंडस्लाइड की वजह से घंटो तक लग रहे जाम की वजह से व्यापारियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आंदोलन की रणनीति तैयार करने की बात कही है। व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि सड़क खराब होने से पर्यटन व्यवसाय तो चौपट हो ही रहा है साथ में पर्वतीय जिलों की आर्थिकी भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्दी सड़कों की स्थिति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News