Uttarakhand: 3 युवकों को लाठी-डंडों और सरियों से पीटा, एक का काट दिया कान; मचा बवाल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 04:13 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। जहां थाना क्षेत्र में तीन युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई की गई। घटना में एक युवक का कान काट दिया गया है। जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। उसे एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कनखल क्षेत्र में से सामने आई है। जहां तीन युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि मामूली विवाद के बीच लाठी-डंडों और सरियों से युवकों पर कई वार किए गए है। घटना के दौरान एक युवक का कान काट दिया गया है। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सकों ने अंकुश पुत्र कल्लू निवासी फेरूपुर रामखेड़ा थाना पथरी को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
