Uttarakhand: 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, दक्षिण एक्सप्रेस में था सवार; परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:21 PM (IST)
Uttarakhand desk: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रेल यात्रा के दौरान उत्तराखंड निवासी एक युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिलोक सिंह (32 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह, निवासी ग्राम तोली, तहसील देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, त्रिलोक सिंह अपने चचेरे भाई महेश के साथ दक्षिण एक्सप्रेस से हैदराबाद से दिल्ली जा रहे थे। दोनों हैदराबाद में एक होटल में कार्यरत थे। यात्रा के दौरान अचानक त्रिलोक सिंह को सीने में तेज दर्द हुआ, जिस पर वे घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर उतर गए। उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बैतूल जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एम्बुलेंस में त्रिलोक सिंह का निधन हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का परिवार सोमवार को बैतूल पहुंचेगा। शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
