अस्पताल में 22 वर्षीय गर्भवती की मौत.... गुस्साए परिजनों ने काटा बवाल, मौके पर पुलिस: Uttarakhand News
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:11 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां स्थित एक अस्पताल में गर्भवती की मौत हुई है। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हरिद्वार में से सामने आया है। जहां प्रसव के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकिसत्कों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। मृतका की पहचान भोगपुर निवासी 22 वर्षीय आरती के रूप में हुई है।
अस्पताल में डिलीवरी के दौरान आरती की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पर परिजनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चिकिसत्कों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है।
