Uttarakhand Road Accident: अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई... युवक थे सवार, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 02:18 PM (IST)

रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर के कोसी बैराज पर शुक्रवार देर रात स्टंट दिखा रहे युवकों की एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर फंस गई और आधी सड़क की ओर जबकि आधी कोसी नदी के ऊपर हवा में झूलती नजर आई। गनीमत यह रही कि कार वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक बैराज पर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त बैराज पर कई लोग मौजूद थे, जो कोसी बैराज के नजारों का आनंद ले रहे थे और कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। हादसे के बाद वहां खड़े लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्टंट कर रहे युवकों को जमकर फटकार लगाई। मुकेश ने कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल स्टंट करने वालों के लिए, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी खतरा बनती जा रही है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की।

हादसे के बाद बैराज पर मौजूद लोगों और कार सवार युवकों के बीच तीखी झड़प भी हुई। लोगों का कहना था कि इस तरह की हरकतों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कार चालक और उसमें सवार युवकों की पहचान की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News