Uttarakhand News: ​दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख, पांच तोला सोना चढ़ा आग की भेंट ; नवंबर में है बेटी की शादी

punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 09:42 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। जहां थल तहसील के बल्याऊं गांव में स्थित एक दो मंजिला मकान जला है। घटना में मकान के अंदर रखा 5 तोला सोना जलकर खाक हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि नवंबर में बेटी की शादी होनी है। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थल तहसील के बल्याऊं गांव में हुई है। जहां स्थित दो मंजिला मकान में पिछले 35 साल से हयात सिंह मेहरा अपनी पत्नी हेमा देवी और पुत्री रेनू मेहरा के साथ रह रहा था। बताया गया कि मंगलवार को दीवाली की रात पूरा परिवार दीये जलाने और पूजा के लिए घर से बाहर गए थे। वहीं, घर वापिस लौटे तो देखा कि मकान में आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया। घटना में पूरा मकान जलकर राख हो गया।

सूत्रों के मुताबिक हयात सिंह मेहरा की बेटी की शादी नवंबर में होनी है। इसके चलते घर में बेटी की शादी के लिए 5 तोला सोना, 10 तोला चांदी, कपड़े और भरपूर मात्रा में राशन की सामग्री रखी हुई है। आग की चपेट में आने से सब कुछ राख में तब्दील हो गया है। परिजनों के लिए बेटी की शादी चिंता का विषय बन चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News