Uttarakhand News: IAS आनंद बर्द्धन हो सकते हैं उत्तराखंड के अगले चीफ सेक्रेटरी...

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 09:10 AM (IST)

Uttarakhand News: सीनियर आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। दरअसल, प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। ऐसे में आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।    

आपको बता दें कि 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन शासन में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात है। आनंद बर्द्धन सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। आधिकारिक सूत्र भी बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना जता रहे हैं।

वहीं,31 मार्च को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस बार दोबारा वह इसी जिम्मेदारी को निभाए जाने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं। आईएएस आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने की आशंका जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News