Uttarakhand News...टांडा रेंज में मिला हाथी का शव, जांच में जुटा वन विभाग
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:22 PM (IST)
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के टांडा रेंज में शनिवार को एक हाथी का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रभागीय वन अधिकारी ने जानकारी दी है कि उन्हें आज यानी शनिवार को हाथी की मौत की सूचना मिली थी। वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में पहुंची। जहां उनकी टीम को जयनगर स्थित पत्थरचट्टा दक्षिणी बीट में हाथी का शव मिला। साथ ही हाथी का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि इसके बाद ही हाथी की मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
आपको बता दें कि मृत हाथी एक दांत का टस्कर था। उसकी उम्र लगभग 60 साल से अधिक है। वहीं, विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है।