Uttarakhand: गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 21 से 23 अगस्त तक चलेगा सेशन
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 10:56 AM (IST)
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से गैरसैंण में होगा। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के बाद 21 अगस्त से 23 अगस्त तक तीन दिन के विधानसभा सत्र के लिए अपनी सहमति दी है।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 21, 22 व 23 अगस्त 2024 को विधानसभा सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैण में आयोजित करने का फैसला लिया है। बता दें कि बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सत्र का समय व स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने इस संबंध में बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्र को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली है।