उत्तराखंडः सिंचाई विभाग के अधिकारी की अचानक मौत ! परिजनों में मचा कोहराम; ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:22 PM (IST)

रुड़की: जनपद हरिद्वार के रुड़की में से बड़ी दुखद घटना सामने आई है। जहां सरकारी विभाग के एक अधिकारी की अचानक मौत हुई है। बताया गया कि घर में चोर के घुसने पर घबराहट में नींद से जागे थे। इसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बर्फखाना कालोनी में हुई है। जहां निवासी शूरवीर सिंह तोमर अपने आवास में सो रहे थे। तभी अचानक ‘चोर-चोर’ की आवाज सुनकर वह हड़बड़ा कर उठ बैठे। बताया गया कि शूरवीर सिंह तोमर उप्र सिंचाई विभाग रुड़की में सींच पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थे। इसी बीच घबराहट में नींद से जागने पर तोमर को ऐसा सदमा लगा कि कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं।

आरएसएस से जुड़े 48 वर्षीय शूरवीर सिंह उप्र सिंचाई विभाग रुड़की शाखा के अध्यक्ष थे। उनकी अचानक मौत से परिवार समेत विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर हैं। शूरवीर सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News