उत्तराखंडः साइबर थाना प्रभारी बने इंस्पेक्टर विकास चौधरी, 2002 बैच के रह चुके है एसआई अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 03:24 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के इंस्पेक्टर विकास चौधरी को साइबर थाना प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर विकास 2002 बैच के एसआई रहे है। इसके बाद विकास चौधरी इंस्पेक्टर बने थे। वहीं, हाल में वह साइबर थाना रुद्रपुर का इंचार्ज बने है। वर्ष 2012 में हुई एक घटना के बाद विकास चौधरी दोनों पैर से दिव्यांग हैं। लेकिन बावजूद इसके उनका हौसला बुलंद है।

विकास चौधरी हरिद्वार के बूढ़पुर जटगांव के मूलरूप निवासी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विकास चौधरी 2002 बैच के एसआई रह चुके है। इसके बाद उन्हें प्रमोशन मिल गया और वह इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुए। हाल में साइबर थाना रुद्रपुर के इंचार्ज बने। इंस्पेक्टर विकास चौधरी ने बड़ी-बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद उनके साहस में कोई कमी नहीं है। इंस्पेक्टर विकास की पुलिसिंग से कोई भी बड़ा और शातिर अपराधी बच नहीं पाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News