Uttarakhand: रोडवेज बस और ट्राली के बीच भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत; कई यात्री घायल
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:20 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड रोडवेज की बस और एक ट्राली के बीच भीषण टक्कर की खबर सामने आई है। दरअसल, यह हादसा बिलासपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। वहीं, इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कई यात्री घायल होने की सूचना मिली है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शनिवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई है। बताया गया कि हल्द्वानी से जा रही बस उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बिलासपुर थाने के समीप पहुंचते ही रोडवेज की बस चावल से भरी एक ट्राली से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए।
वहीं, हादसे में घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो ये हादसा तब हुआ जब बस चालक को नींद आ गई और उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया।