उत्तराखंड स्थापना दिवसः रुड़की विधायक ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को बांटे फल, ABHA एप का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 04:15 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 24 वर्ष पूरे होने पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए। इसी के  साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सिविल अस्पताल में 'स्कैन एंड शेयर' आभा एप लॉन्च की गई हैं।

प्राप्त सूचना के मुताबिक रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सिविल अस्पताल के मरीजों को सौगात दी है। दरअसल, प्रदीप बत्रा ने अस्पताल में 'स्कैन एंड शेयर' आभा एप लॉन्च की है। वहीं, आभा एप के माध्यम से मरीज घर पर बैठे ही ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन बनवा सकेंगे। इसके बाद अस्पताल के काउंटर पर आकर अपना टोकन नंबर बताकर पर्चा ले सकेंगे। बताया गया कि ऐसे में मरीजों को ओपीडी की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इसमें मरीजों को अधिक सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही उनका समय भी बच जाएगा।

वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य ने नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा हैं। इसी के साथ ही कहा कि सिविल अस्पताल में मरीज मोबाइल के क्यूआर कोड से स्कैन कर अपना पर्चा बनवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News