Uttarakhand: विधानसभा सचिवालय में नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र किया जारी, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 10:18 AM (IST)

​देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां विधानसभा सचिवालय में नौकरी के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। सचिवालय के अनु सचिव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सचिवालय के अनु सचिव ने बताया कि बीती छह अगस्त को लिपिक के स्थायी पद के लिए एक फर्जी   नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। बताया कि यह फर्जी नियुक्ति पत्र सोडा सरोली निवासी महिला नाम निधि उनियाल को दिया गया है। वहीं, नियुक्ति पत्र जारी करने वाले उप सचिव का नाम भी फर्जी निकला है।
 
इस सनसनीखेज मामले में सचिवालय के अनु सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि यह आदेश अमित सिंह नामक फर्जी उप सचिव के नाम से जारी किया गया है। संबंधित महिला से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News