Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, डरकर घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:20 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का पहला झटका सुबह 7:41 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। इसके बाद 8 बजे और फिर 8:41 बजे भूकंप के दो और झटके आए, जिनमें तीसरी बार की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई। इस दौरान भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है। भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गई। जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News