Uttarakhand: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 184.25 करोड़ की राशि मिलेगी, 8 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:33 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो अगस्त को प्रदान की जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में उत्तराखंड के 8,28,787 किसानों को लाभ मिलेगा। उन्हें कुल रुपए 184.25 करोड़ की धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा। यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दी।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड को पिछली 19 किश्तों में अभी तक कुल रुपए 3111.49 करोड़ की धनराशि वितरित की जा चुकी है। कहा कि आगामी 02 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश, ब्लाक, ग्राम (वीएनओ) तथा केन्द्रीय कृषि संस्थानों (केवीके) स्तर पर भी आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन स्थलों पर टू-वे वीडियो कनेक्शन की सुविधा होगी। ताकि किसान प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर सकें। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News