सैन्य सम्मान के साथ राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप को दी अंतिम विदाई, परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:06 PM (IST)

श्रीनगर गढ़वालः आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड के राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप में हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी। बताया गया कि 8 जून को सेना के जवान की शादी हुई है। वहीं, शादी के एक महीने के बाद ही राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार सुबह श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान परिजनों सहित बड़ी संख्या में गांव से पहुंचे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकेंद्र प्रताप गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह आठ साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। इसी बीच कुछ दिन पूर्व गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग पर पहुंचे थे। जहां रविवार रात के समय हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

बता दें कि पौड़ी जिले की तहसील श्रीनगर के गांव कटाखोली, पट्टी चलणस्यूं निवासी लोकेंद्र प्रताप (26) गढ़वाल राइफल्स की 21वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। इस दिनों वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और एक हफ्ते पहले ही प्रशिक्षण के लिए गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया आए हुए थे। तभी यह दर्दनाक घटना हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News