ऊधम सिंह नगरः नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, 1 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 09:29 AM (IST)
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार कार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जनपद में नेशनल हाईवे पर ग्राम धौलपुर के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं, राहगीरों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि बिलासपुर के कैमरी निवासी पूरन लाल (40) ट्रक चलाते थे। रविवार रात उन्होंने नेशनल हाईवे पर धौलपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में ट्रक खड़ा किया था तथा वे हाईवे पार कर खाना खाने ढाबे में जा रहे थे। इस बीच अनियंत्रित कार ने पूरन लाल के साथ ही सड़क किनारे जा रहे लंबाखेड़ा निवासी तस्वीर हुसैन, उनकी पत्नी कलशुम, बेटी खुशनुमा, बाइक सवार राशिद और एक अज्ञात युवक को टक्कर मार दी। वहीं, इस हादसे के बाद कार चालक वाहन को तेजी से दौड़ा कर ले गया।
इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर लंबाखेड़ा के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह पहुंच गए उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पूरन लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस घटना के मामले में पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है।