Mussoorie में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक...वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत 3 घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 02:58 PM (IST)

Accident in Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी में से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां अनियंत्रित होकर एक ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। हादसे में चालक समेत तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आपदा उपकरणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मसूरी के पास गज्जी बैंड नामक स्थान पर हुआ है। जहां सीमेंट से भरा एक ट्रक देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहा था। इस दौरान मसूरी गज्जी बैंड के पास पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही तीनों को 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

वहीं, इस हादसे में घायलों की पहचान मोहम्मद दानिश निवासी सहारनपुर, राजेश निवासी दरभंगा बिहार, विनय यादव निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी सब्जी मंडी निरंजनपुर पटेल नगर के रूप में हुई है। बताया गया कि हादसे में घायलों को हल्की चोटें आई है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News