नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा: बरेली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी.......1 की मौत, 3 घायल
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:00 PM (IST)
नैनीताल: बरेली उप्र से नैनीताल घूमने आए रहे पर्यटकों की कार शनिवार देर रात को गहरी खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल की ज्योलिकोट पुलिस को देर रात सूचना मिली कि नैनीताल से लगभग 15-16 किमी पहले नैना गांव के पास एक पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है।सूचना मिलते ही तल्लीताल और ज्योलिकोट पुलिस मौके पर पहुंची। इनके अलावा गरमपानी क्षेत्र से राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी मौके पर भेजा गया। सुबह तीन बजे तक चले तीन घंटे के बचाव अभियान के बाद चारों घायलों को बाहर निकाला गया और आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में गंभीर घायल मौजूम खान निवासी बरेली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों युवराज, पारस रस्तोगी एवं आलोक सक्सेना का अस्पताल में उपचार चल रहा है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा के अनुसार पर्यटक देर रात को नैनीताल घूमने आए थे। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।