दर्दनाक हादसा ! ट्रेन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत, सिर कटकर धड़ से हुआ अलग
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 02:21 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना इतनी भयानक थी कि उसका सिर धड़ से अलग हुआ है। बताया गया कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक में बैठ कर गाने सुन रहा था। तभी उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तीनपानी फ्लाईओवर के पास हुई है। जहां सड़क किनारे बाइक खड़ी कर युवक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। जहां युवक ने अपने कानों में ईयरफोन लगाए और ट्रैक पर बैठ गया। इसी दौरान युवक हल्द्वानी से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। सूत्रों से पता चला है कि युवक ने कानों में ईयरफोन लगा रहे थे। बताया गया कि ट्रैक पर बैठकर वह गाने सुन रहा था। इसलिए उसे रेलगाड़ी की आवाज तक सुनाई नहीं दी। मौके पर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में गोरापड़ाव स्थित हाथीखाल निवासी 25 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों ने बताया कि विकास रविवार शाम को घर से बाहर घूमने निकला था। लेकिन, उन्हें नहीं मालूम था कि वह अब कभी घर वापस नहीं लौटेगा। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
