दर्दनाक हादसाः दो बाइकों की जारदोर भिड़ंत, पिता-पुत्र गंभीर घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:09 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां दो बाइकों की जारदोर भिड़ंत हुई है। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा केलाखेड़ा से रम्पुराकाजी मार्ग पर हुई है। जहां विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान पिता और पुत्र भी बाइक पर सवार थे। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में घायलों की पहचान सलमान और उसके पिता अब्दुल रफीक निवासी केलाखेड़ा के रूप में हुई है। यह हादसा केलाखेड़ा से रम्पुराकाजी मार्ग पर हुआ है। हादसे में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।