दर्दनाक हादसाः रोडवेज बस ने ली व्यक्ति की जान, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 08:49 AM (IST)
देहरादूनः देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक बस ने सड़क पर एक राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने यहां बताया कि हादसा आईएसबीटी चौकी के सामने हुआ। जहां मोड़ पर चंडीगढ़ रोडवेज की एक बस ने राहगीर को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेते हुए बस के चालक को हिरासत में ले लिया।
घटना में मृतक की पहचान देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र के सवाई गांव निवासी स्वराज सिंह चौहान (67) के रूप में हुई है।
