उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 साल की मासूम की थमी सांसे

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:12 PM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मारी है। हादसे के दौरान बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जबकि उनकी दो साल की मासूम की सांसे थम गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गागलहेड़ी मार्ग पर चांचक गांव के पास हुआ है। जहां बृहस्पतिवार को बाइक सवार व्यक्ति अपनी पत्नी और दो छोटी बच्चियों के साथ भगवानपुर आ रहा था। इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग बाइक से सड़क पर गिर गए। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके पर फरार हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान 2 वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया।

हादसे में सचिन निवासी रामपुर मनिहारन, सहारनपुर उनकी पत्नी और चार वर्षीय बच्ची घायल हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दो साल की शिवांशी पुत्री सचिन की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News