Uttarakhand News: दर्दनाक हादसा! कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत....15 घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 03:24 PM (IST)

Uttarakhand News: दिल्ली से उत्तराखंड के कैंची धाम घूमने आए पर्यटकों का वाहन शनिवार देर रात को खाई में गिरने से दो पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य पर्यटक घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टेंपों ट्रेवलर संख्या टीओ 825 सीएच 5768बी दिल्ली के बदरपुर से पर्यटकों को लेकर नैनीताल के कैंची धाम दर्शन के लिए आया था। देर रात को वापस लौटते वक्त वाहन नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर आम पड़ाव के पास 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। 

बताया जा रहा है कि टेंपो में चार बच्चों समेत 17 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 112 पर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। ज्योलिकोट चौकी और तल्लीताल थाना प्रभारी मनोज नयाल की अगुवाई में ज्योलिकोट एवं तल्लीताल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। सभी घायलों को बाहर निकाला गया और 108 की सहायता से सभी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल, चंदन अस्पताल के साथ ही सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार के दौरान गौरव बंसल (26) निवासी बदरपुर, दिल्ली और सोनू कुमार (32) निवासी बरहेन गांव को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं जिसमें अंशिका (21), सोनिया (32), सुशांत (8), दिशा (5), निकिता, श्वेता (25), पूर्वा (8), यशी, अजय अग्रवाल (34), अनु अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल (28), हेमंत अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल (28), वंश अग्रवाल और विजय अग्रवाल (30) शामिल हैं। सभी घायल बदरपुर दिल्ली के रहने वाले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा0 मंजूनाथ टीसी देर रात को ही अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News