कांवड़ यात्रियों को नशीला पदार्थ बेचने आए थे... लाखों की चरस सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तारः Tehri News

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 02:30 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2025 के अंत तक ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि' अभियान के तहत टिहरी गढ़वाल पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों से कई लाख रुपए कीमत की चरस सहित दो नशीले पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पूछताछ में दोनों ने यह पदार्थ कांवड़ यात्रियों को उनकी मांग अनुसार बेचने की बात स्वीकार की है।

टिहरी के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत, बुधवार सुबह थाना मुनि की रेती पुलिस ने आकाश ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर, निवासी दिरनाड, त्यूनी, जिला देहरादून, आयु 29 वर्ष को स्कूटी से जाते हुए जांच के लिए रोका। तलाशी में उससे 480 ग्राम चरस व 4000 रू0/-रूपये नकद बरामद हुए। उसे संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर बरामद माल को सीज कर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह चरस वह चमोली से एक बाबा से लाया है, जो कांवड़ियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में लेकर आया था। उन्होंने बताया कि बरामद चरस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग एक लाख रुपए की है।

अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह कोतवाली चम्बा अंतर्गत लगभग 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दया राम पुत्र मोहन लाल, निवासी गैस प्लांट, 2, डीबी पुरम, नई टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। इससे बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपए है। इसे भी संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर, न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News