गुरुग्राम में बने लिव इन पार्टनर, फिर मुश्ताक ने पूजा के किए टुकड़े, हिला देगी खबर
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:09 PM (IST)

उत्तराखंड: प्रदेश में एक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने नवंबर 2024 में किसी और महिला से शादी कर ली थी, जिसकी जानकारी जब उसकी लिव-इन पार्टनर को लगी तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस के अनुसार, महिला की बहन ने गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि महिला पिछले कुछ वर्षों से मुस्ताक अहमद के साथ लिव-इन में रह रही थी। आरोप है कि 2024 में मुस्ताक ने चुपचाप दूसरी शादी कर ली, जिससे विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ा तो गांव में पंचायत हुई, लेकिन वह भी बेनतीज रहा। उसके आरोपी लिव इन पार्टन से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने महिला को उत्तराखंड बुलाया और घुमाने के बहाने एक सुनसान जगह ले जाकर उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। फिर शव को चादर में लपेटकर नहर के पुल के नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।