सहेली के जन्मदिन पर गई थी नाबालिग... फिर नहीं लौटी वापिस; पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थीः Uttarakhand News

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:13 PM (IST)

टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद से गुमशुदा दो नाबालिग किशोरियों को शनिवार को मुनि की रेती पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल बरामद कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को रमा निवासी ढालवाला, थाना मुनि की रेती ने तहरीर दी कि उनकी छोटी बहन 17 वर्षीय डॉली 7 जुलाई की सुबह 11:00 बजे घर में यह कर गई कि अपनी सहेली नेहा निवासी गली नंबर-01 गंगानगर, ऋषिकेश के बर्थडे में उसके घर जा रही हूं। किंतु उसके बाद वह घर वापस नहीं आई। 

लगातार तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी न होने और अभी तक घर वापस न आने के संबंध में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित कर किशोरी की तलाश शुरू की। पता चला कि किशोरी के साथ उसकी सहेली भी घर से लापता थी। ऐसे में दोनों किशोरियों की तलाश में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों गुमशादाओं को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत, रोशनाबाद, हरिद्वार से सकुशल शनिवार को बरामद कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि गुमशुदा द्वारा अपने बयान अंतर्गत धारा 180 बीएनएस में स्वयं के साथ किसी भी अनहोनी घटना से इंकार किया गया है। 

वहीं, दूसरी किशोरी की गुमशुदगी बाबत कोतवाली, ऋषिकेश में गुमशुदगी क्रमांक 65/ 2025 पूर्व में पंजीकृत होने पर उक्त गुमशुदगी के विवेचक को बरामदगी के बारे में सूचित किया गया है। अब आज इस किशोरी को बयान के लिए अंतर्गत धारा 183 बीएनएस को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News