Uttarakhand KMOU की चलती Bus के ब्रेक हुए फेल,सड़क पर पलटा वाहन; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 08:47 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को बस हादसा हुआ। जहां यात्रियों से खचाखच भरी कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन लि0 (केमू) की बस के ब्रेक फेल हो गए। बस सड़क पर पलट गई और इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केमू की बस संख्या यूके 04 पीए 2641 पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे। बस जैसे ही नैनीताल जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर वीरभट्टी पुल के पास पहुंची तो बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे एक निजी कंपनी के पोल से टकरा दिया। बस टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। जिससे सभी यात्री बच गए। हालांकि कई यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आई है। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने घटना के बाद चालक की सूझबूझ की तारीफ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर चालक सूझबूझ का परिचय नहीं देता तो बस खाई में भी जा सकती थी। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News