बदरीनाथ के समीप इस अवस्था में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 09:24 AM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड में बदरीनाथ के समीप कंचननाला में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पश्चिम बंगाल के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चमोली जिला पुलिस ने यहां बताया कि पश्चिमी बर्धमान जिले के दुर्गापुर स्टील टाउन के रहने वाले 27 वर्षीय प्रीतम मजमूदार का शव राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 30 मीटर की दूरी पर चीड़ के पेड़ की टहनी पर चादर से बनाए गए एक फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, मौके पर शव के पास एक बैग और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बैग में कपड़ों के अलावा कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर मृतक की पहचान की गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News