जंगली हाथी का आतंक! हमले में एक दंपति की दर्दनाक मौत, शव बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:21 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत जौलीग्रांट के जंगलों में एक हाथी के हमले में एक दंपति की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम ने पति व पत्नी के शव जंगल से खोजकर नागरिक पुलिस के सुपुर्द किया है।

एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बुधवार शाम बताया कि रेस्क्यू टीम को आज सूचना प्राप्त हुई कि जौलीग्रांट जंगलात चौकी क्षेत्र में एक हाथी ने एक दंपति पर हमला कर दिया है। उन्होंने बताया कि सूचना पर वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी प्रकाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए है। जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि उक्त महिला व पुरुष की मृत्यु हो चुकी थी। इस पर, दोनो शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

कमांडेंट यदुवंशी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेंद्र पंवार (70) वर्ष और उनकी पत्नी सुशीला पंवार (65) निवासी बिजली जौली जौलीग्रांट देहरादून के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News