रुद्रप्रयाग में आदमखोर गुलदार का आतंक...हमले में महिला की दर्दनाक मौत, लोगों में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:58 AM (IST)

रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग से दुखद खबर सामने आई है। जहां रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली के अंतर्गत ग्राम देवल में मंगलवार शाम को आदमखोर गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान गुलदार के हमले से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गांव सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जनता ने गुलदार को मारने की आवाज उठाई है।

डीएफओ रुद्रप्रयाग कल्याणी ने बताया कि रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के दक्षिण रेंज के अंतर्गत 25 फरवरी को ग्राम देवल में आतंकी गुलदार द्वारा सर्वेश्वरी देवी पत्नी इंद्रदत्त पर हमला कर उसे मृत कर दिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली एवं रुद्रप्रयाग उप वन प्रभाग एवं समस्त वन क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग सहित टीम मौके पर पहुंचे है। डीएफओ ने जानकारी दी है कि एस0ओ0पी अनुसार इस क्षेत्र में पहले से ही पिंजरे लगाए गए है तथा प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मी तैनात किए गए है। उन्होंने अवगत कराया है कि मानव हानि के दृष्टिगत तत्काल कार्यालय द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने एवं अंतिम विकल्प के तौर पर नष्ट करने हेतु उच्च स्तर से अनुमति हेतु पत्राचार किया गया है एवं वार्ता कर घटना की संवेदनशीलता से अवगत कराया गया है। अनुमति प्राप्त होने पर एस0ओ0पी अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, डीएफओ कल्याणी ने अवगत कराया कि उक्त घटना में गुलदार द्वारा मृत महिला को मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली 2012 के अनुसार ₹ 6 लाख मुआवजा की धनराशि दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News