बद्रीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में भयानक लैंडस्लाइड, हाईवे बंद; कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 04:42 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून की बारिश के बाद से पहाड़ दरकने का सिलसिला लगातार जारी है।  हाल ही में बदरीनाथ हाईवे पर स्थित पातालगंगा टनल के पास भयानक लैंडस्‍लाइड होने की खबर सामने आई हैै।जिसकी वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस भयानक भूस्खलन से आस-पास के क्षेत्रों के लोग पूरी तरह से सहम चुके है। राहत की बात यह है कि भूस्खलन के दौरान मार्ग पर कोई आवागमन नहीं कर रहा था। 

बता दें कि बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास पिछले 2 दिनों से बंद है। यहाँ भूस्खलन के कारण मलबा गिरने से सुरंग का मुंह बंद हो चुका है। इसी बीच लैंडस्लाइड के कारण रोड बंद हो गई है।

उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता कम हो गई है। राज्य के गढ़वाल के ज्यादातर जिलों में आंशिक बादलों समेत धूप खिलने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज राज्य में  कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की आशंका जताई हैं। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना  है। इस के अतिरिक्त अन्य जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News