ऋषिकेश के मशहूर वेडिंग पॉइंट में लगी भयानक आग,मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:56 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सुबह-सुबह भयानक हादसा हुआ है। जहां गंगानगर के पास एक मशहूर वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लगी है। हादसे के दौरान मैरिज पैलेस के अंदर 6 लोग सो रहे थे। इस घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां पहुंची है। जो कि आग बुझाने के प्रयास में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि मैरिज पैलेस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। घटना करीब 4 बजे हुई है। वेडिंग पॉइंट में भारी मात्रा में टेंट, कुर्सियां आदि जल गई है। साथ ही आग की चपेट में आने से वहां खड़े चार वाहन भी जलकर राख हुए है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। सूत्रों की मानें तो भीषण आग की लपटें आसपास के घरों तक भी पहुंची है। ऐसे में लोग डरकर घरों से बाहर निकले है। इसके अलावा आग बुझाने का प्रयास जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News