देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ ट्राई का ड्राइव टेस्ट, Jio नेटवर्क ने किया शानदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:07 AM (IST)

देहरादूनः भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से कराए गए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) परिणामों के अनुसार, रिलायंस जियो नेटवर्क ने देहरादून-बद्रीनाथ हाईवे पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस हाईवे का अधिकतर हिस्सा उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा मार्ग में शामिल है।

इन सभी मानदंडों पर जियो नेटवर्क रहा अव्वल 
इस हाईवे पर 325 किलोमीटर में पांच मई से 21 मई के बीच ड्राइव-टेस्ट किया गया। जिसमें कॉल कनेक्ट रेट, डेटा डाउनलोड स्पीड, कॉल ड्रॉप रेट जैसे सभी मानदंडों पर जियो अव्वल रहा। देहरादून से बद्रीनाथ राजमार्ग के साथ मुरादाबाद शहर को भी टेस्ट में शामिल किया गया था। दूरसंचार के नजरिए से दोनों क्षेत्र यूपी पश्चिम सकिर्ल का हिस्सा हैं। जियो नेटवर्क पर कॉल कनेक्ट होने की सफलता दर 98.77 फीसदी रही। यानी जितनी भी कॉल जियो नेटवर्क पर लगाई गईं उनमें से 98.77 प्रतिशत कॉल कनेक्ट हो गईं। जबकि अन्य कंपनियां 98 प्रतिशत का बेंचमार्क छूने में भी नाकामयाब रही।

जियो की कॉल 0.83 सेकंड में हुई कनेक्ट
एयरटेल की कॉल कनेक्ट होने की सफलता 96.34 फीसदी तो वोडाफोन आइडिया की 92.93 प्रतिशत रही। बीएसएनएल 78.44 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर रही। ट्राई की ओर से रियल टाइम में किए गए ड्राइव टेस्ट के मुताबिक जियो ने कॉल सेटअप में लगने वाले टाइम के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो की कॉल एक सेकंड से भी कम समय में यानी सिर्फ 0.83 सेकंड में कनेक्ट हो गई।

डेटा डाउनलोड में भी जियो नेटवर्क रहा नंबर वन 
खास बात यह है कि जियो ने सबसे कम 0.31 प्रतिशत ड्रॉप कॉल रेट (डीसीआर) और 1.11 प्रतिशत म्यूट कॉल (एमसी) दर दर्ज की। इसके अलावा, डेटा डाउनलोड में भी जियो नेटवर्क नंबर वन बना रहा। वहीं 190.11 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ जियो अपने प्रतिद्वंदियों से कहीं आगे निकल गया। जियो ने 23.64 एमबीपीएस की प्रभावशाली औसत अपलोड स्पीड भी दर्ज की। गौरतलब है कि वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फ़ाइल शेयरिंग और क्लाउड एप्लीकेशन​ और रियल-टाइम एप्लिकेशन के लिए तेज व मजबूत डाउनलोड व अपलोड स्पीड की जरूरत होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News