देहरादून में महिला से किया था दुराचार और फिर कोर्ट का वांरट जारी, एसटीएफ ने आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने देहरादून जनपद के एक दुराचार के मुकदमे में वांछित, पंद्रह हजार रुपए के इनामी अपराधी को बिहार के सहरसा जिले से गिरफ्तार किया है। जिस स्थान से यह अभियुक्त पकड़ा गया, वह चारों तरफ बाढ के पानी से घिरा एक टापू है, जहां लगभग एक किलोमीटर चौड़ी नदी को नाव से पार कर एसटीएफ टीम वहां पहुंची।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि अभियुक्त नीतीश चौधरी (22) जिला सहरसा, बिहार ने पिछले वर्ष अगस्त में जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुराचार किया था। जिला सत्र न्यायालय, देहरादून ने उसके विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वांरट जारी किया था। उन्होंने बताया कि एसटीएफ टीम को विभिन्न स्तरों से पड़ताल के बाद आरोपी के अपने गांव में होने की सूचना मिली। जिस पर कुमायूं यूनिट और प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी नीतीश चौधरी को बिहार के सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय बिहारी वेशभूषा में पैदल चल कर एवं नाव से कई नदियों को पार कर दुराचार के इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की। है इस अभियान में टीम को पिछले 4-5 दिन बिहार में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जिला न्यायालय सहरसा, बिहार से ट्रांजिट रिमांड में लाकर थाना प्रेमनगर दाखिल किया गया है।