बद्रीनाथ धाम में फोटो खिंचवाने को लेकर भिड़े श्रद्धालु, जमकर चले लात–घूसे; देखें वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:00 PM (IST)

उत्तराखंडः बद्रीनाथ धाम में मंदिर के गेट के पास फोटो खिंचवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं में जमकर लात–घूसे चले। मानों की इन लोगों ने मंदिर परिसर को जंग का अखाड़ा बना दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें श्रद्धालु आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे है। इस घटना की जानकारी पर मौके पर तैनात पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।
उत्तराखंड –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 3, 2025
बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर फोटो खिंचवाने के लिए श्रद्धालु आपस में ही भिड़ गए, खूब लात–घूंसे चले। ये श्रद्धालु मन में अगाध श्रद्धा लेकर "पुण्य" पाने को बद्रीनाथ धाम आए थे। pic.twitter.com/KdZnffUO7f