चमोली में पहाड़ी से गहरी खाई में गिरा युवक,पलक झपकते ही थम गईं सांसें; खौफनाक मंजर देख कांपी रूह
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:00 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में ज्योतिर्मठ हेलंग के पास बड़ा हादसा हुआ है। जहां पहाड़ी से एक युवक गहरी खाई में गिरा है। हादसे में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बल धन टुडू उम्र 27 पुत्र सोम टुडू निवासी देवधर झारखंड का रहने वाला था। वह इसी महीने अपने कुछ साथियों के साथ बद्रीनाथ में मजदूरी करने आया था। लेकिन, वहां उसने कुछ अजीब सी हरकत करनी शुरू की। जिससे तंग आकर उसके साथी उसे वापस झारखंड ले जा रहे थे। इसी बीच जोशीमठ नगर के प्रवेश में स्थित बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड में उसने रविवार के दिन काफी हल्ला करना शुरू किया। वह अपने साथियों के कब्जे से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद उसके साथियों को इसका कोई सुराग नहीं लगा।
बीते रविवार की रात को जब पुलिस को हेलंग के निकट पहाड़ी में एक व्यक्ति के चढ़े होने की सूचना मिली तो बचाव दल मौके पर पहुंचा। बचाव दल को देखकर युवक और ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने लगा। ऐसे में अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नीचे खाई में जा गिरा। जिस कारण उसकी मौत हो गई।