ऋषिकेश में भयानक हादसाः गंगा के तेज बहाव में डूबी मां-बेटी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 09:30 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सुबह-सुबह भयानक हादसा हुआ है। जहां गंगा ने तेज बहाव में मां-बेटी डूबी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा राम तपस्या आश्रम के घाट पर हुआ है। जहां सुबह 6:30 बजे स्नान करते समय मां और बेटी गंगा में डूब गई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों मां-बेटी मध्य प्रदेश से ऋषिकेश स्थित राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में राम कथा सुनने आई थी। इस घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया है।
गंगा में डूबने वालों के नाम मीनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश और उनकी बेटी गौरी पुत्री मनीष उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी हैं। दोनों मध्यप्रदेश से यहां राम कथा सुनने आई थी। फिलहाल, खोजबीन जारी है।